शानदार रहे टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के तिमाही वित्तीय नतीजे

2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में 2017 की समान अवधि में टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के मुनाफे में 51.62% की बढ़त दर्ज की गयी।

इन अवधियों मे टाटा मेटालिक्स का मुनाफा 19.52 करोड़ रुपये से बढ़ कर 40.35 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 317.93 करोड़ रुपये से 54.09% की बढ़त के साथ 489.90 करोड़ रुपये रही। उधर शुक्रवार को बाजार में आयी जोरदार गिरावट के बीच बीएसई में टाटा मेटालिक्स का शेयर 40.80 रुपये या 4.61% की गिरावट के साथ 844.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टाटा मेटालिक्स का शेयर 975.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 376.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2018)