सिंटेक्स प्लास्टिक्स (Sintex Plastics) का शेयर आज 1.50% से ज्यादा मजबूत हुआ है।
दरअसल कंपनी के निदेशक बोर्ड ने शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में अधिकृत शेयर पूँजी को 65 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 76 करोड़ रुपये करने और इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय 600.30 करोड़ रुपये के 1 रुपये प्रति वाले वारंट जारी करने का निर्णय लिया।
बीएसई में सिंटेक्स प्लास्टिक्स का शेयर 68.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 66.90 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे सिंटेक्स प्लास्टिक्स का शेयर 1.10 रुपये या 1.60% की तेजी के साथ 70.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)