सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के मुनाफे में 2.8% की बढ़त हुई।
हालाँकि लाभ के मुकाबले इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 11% बढ़ी। पिछले कारोबारी वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 578.6 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 595 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं अरबिंदो फार्मा की शुद्ध आमदनी 3,906.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,336.1 करोड़ रुपये रही। साथ ही इसका एबिटा मार्जिन 22.9% के मुकाबले 23.7% रहा।
दूसरी ओर इसके शेयर में आज उतार-चढ़ाव जारी है। बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 616.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 618.00 रुपये पर खुला। 11.10 बजे के करीब यह 8.85 रुपये या 1.43% की गिरावट के साथ 607.90 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)