मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 59.3% की बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में कमाये गये 291.1 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 463.6 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी की शुद्ध तिमाही आमदनी इस दौरान 1,341 करोड़ रुपये से 15.9% अधिक 1,554 करोड़ रुपये हो गयी। उधर बीएसई में मुथूट फाइनेंस के शेयर पर परिणामों का सकारात्मक असर देखने को मिला। कंपनी का शेयर 402.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 407.55 रुपये पर खुलने के बाद 439.60 रुपये के भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 29.70 रुपये या 7.38% की बढ़ोतरी के साथ 432.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)