5 गुना हुआ टाटा स्टील (Tata Steel) का मुनाफा, आमदनी में भी वृद्धि

पिछले कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में टाटा स्टील (Tata Steel) का मुनाफा 383.83% बढ़ा।

कंपनी ने 231.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,135.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी बीच टाटा स्टील की शुद्ध आमदनी भी 29,154.75 करोड़ रुपये से 15.49% की वृद्धि के साथ 33,672.48 करोड़ रुपये रही। टाटा स्टील के बेहतर नतीजों का मुख्य कारण इसका भारत में शानदार प्रदर्शन रहा। इसके अलावा टाटा स्टील का एबिटा 56.7% बढ़ कर 5,697 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 390 आधार अंक अधिक 17% पर पहुँच गया।
दूसरी ओर आज बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 671.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 665.40 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत और बाजार में जबरदस्त गिरावट के बावजूद प्रमुख शेयरों में से केवल टाटा स्टील ने ही बेहतर प्रदर्शन किया। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 12.30 रुपये या 1.83% की तेजी के साथ 683.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)