फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 81.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
वहीं पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 37.11 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसी बीच फ्यूचर एंटरप्राइजेज की शुद्ध आमदनी 944.73 करोड़ रुपये से 15.52% की बढ़ोतरी के साथ 1,091.41 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में सोमवार को फ्यूचर एंटरप्राइजेज का शेयर 47.85 रुपये का ऊपरी भाव छूने के बाद कारोबार के अंत में 2.50 रुपये या 5.97% की मजबूती के साथ 44.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 62.05 रुपये और निचला स्तर 25.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)