वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) के मुनाफे और आमदनी में जोरदार बढ़त

आज वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) के शेयर में 3.50% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।

साफ तौर पर यह कंपनी के शानदार तिमाही वित्तीय नतीजों का असर है। साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वेलस्पन एंटरप्राइजेज के मुनाफे में 349.13% और शुद्ध आमदनी में 449.06% की बढ़त दर्ज की गयी। कंपनी को 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 15.54 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो कि 2016 साल की समान तिमाही में 3.46 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध आमदनी 298.91 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 54.44 करोड़ रुपये थी।
इसके बाद बीएसई में वेलस्पन एंटरप्राइजेज का शेयर 166.85 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 184.90 रुपये पर खुला। हालाँकि तेज शुरुआत के बाद इसका रुख नीचे की तरफ है। करीब पौने 10 बजे यह 6.10 रुपये या 3.66% की मजबूती के साथ 172.95 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)