सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने अपनी दो नयी शाखाओं का शुभारंभ किया है।
बैंक की दोनों नयी शाखाएँ बेगलुरु में स्थित हैं। इसके साथ ही सिटी यूनियन बैंक की शाखाओं की कुल संख्या 565 हो गयी है। इससे पहले बैंक ने कल भी बेंगलुरु में ही एक नयी शाखा का उद्घाटन करने का ऐलान किया था।
उधर बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 172.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 171.25 रुपये पर खुला। आज इसमें लाल रेखा के नीचे ही कारोबार हुआ है। करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 1.60 रुपये या 0.93% की कमजोरी के साथ 170.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)