हिस्सेदारी खरीदने की खबर से उछला फेडरल बैंक (Federal Bank) का शेयर

आज फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर में 4% से अधिक की बढ़त हुई है।

बैंक ने मुम्बई में स्थित निवेश बैंक इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital) में 26% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। हालाँकि सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी गयी है। इस सौदे के संबंध में अभी वैधानिक और विनियामक मंजूरियाँ ली जानी हैं।
उधर बीएसई में फेडरल बैंक का शेयर 89.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 93.50 रुपये पर खुला और शुरुआत में ही इसने 94.15 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। 10.40 बजे के आस-पास फेडरल बैंक का शेयर 3.95 रुपये या 4.39% की मजबूती के साथ 93.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)