सलिल पारेख (Salil Parekh) की नियुक्ति को इन्फोसिस (Infosys) के शेयरधारकों की मंजूरी

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) को सलिल पारेख (Salil Parekh) को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को डाकमत पत्र और ई-वोटिंग के जरिये 97.96% शेयरधारकों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। साथ ही 99.98% शेयरधारकों ने कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक के रूप में प्रवीण राव के नाम पर मुहर लगा दी है। कंपनी ने इन दोनों नियुक्तियों के संबंध में शेयरधारकों को नोटिस जारी किये थे।
बीएसई में इन्फोसिस के शेयर ने 1,160.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,165.00 रुपये पर शुरुआत की। उतार-चढ़ाव के बीच यह 1,147.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 4.55 रुपये या 0.39% की कमजोरी के साथ 1,155.95 रुपये पर लेन-चन चल रही है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)