हिंडकॉन केमिकल्स (Hindcon Chemicals) का आईपीओ (IPO) खुला

विभिन्न केमिकल उत्पाद निर्माता हिंडकॉन केमिकल्स (Hindcon Chemicals) का आईपीओ (IPO) आवेदन के लिए खुल गया है।

कंपनी का आईपीओ इश्यू 28 फरवरी को बंद होगा, जिसमें 10 रुपये प्रति वाले 27,60,000 शेयर 28 रुपये प्रति पर जारी किये जायेंगे। कंपनी इश्यू के माध्यम से कुल 7.73 करोड़ रुपये जुटायेगी। हिंडकॉन केमिकल्स आईपीओ के जरिये प्राप्त धन से कार्यकारी पूँजी जरूरतों को पूरा करने के साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट और इश्यू खर्चे पूरे करेगी। इश्यू की प्रमुख प्रबंधक एचईएम सिक्योरिटीज (HEM Securities) है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)