दवाई कंपनी स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा पेश करेगी।
कंपनी अमेरिका में रैनिटिडाइन टैबलेट यूएसपी, 150 एमजी बेचना शुरू करेगी, जिसका इस्तेमाल पेट और आँतों में पाचक संबंधी दूषित तत्वों के इलाज में किया जाता है। नयी दवा से स्ट्राइड्स शासुन की अमेरिकी बाजार में स्थिति और भी मजबूत होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर 692.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 697.85 रुपये पर खुला औऱ 715.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयरों में 20.20 रुपये या 2.92% की मजबूती के साथ 713.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)