आज हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) की निदेशक समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 1 रुपये प्रति के 20,666 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया गया। इसके साथ ही कंपनी की चुकता पूँजी बढ़ कर 2,16,44,99,237 रुपये और इश्यूड पूँजी बढ़ कर 2,21,76,18,213 रुपये हो गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1,333.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,333.00 रुपये खुला और सत्र के मध्य में 1,372.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.55 रुपये या 0.49% की बढ़त के साथ 1,340.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)