सिप्ला (Cipla) ने की रोशे इंडिया (Roche India) के साथ भागीदारी

सिप्ला (Cipla) ने दवा कंपनी रोशे इंडिया (Roche India) के साथ करार किया है।

रोशे इंडिया स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी रोशे की भारतीय इकाई है। करार के तहत सिप्ला भारत में रोशे की केंसर थेरैपी बेवासिजुमैब के दूसरे ब्रांड सिंडायना औऱ टॉसिलिजुमैब का विस्तार और वितरण करेगी। इस खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में सिप्ला का शेयर 586.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की मजबूती के साथ 590.30 रुपये पर खुला और 596.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12 बजे के आस-पास यह 5.85 रुपये या 1.00% की वृद्धि के साथ 592.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)