इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) के निदेशक मंडल की बॉन्ड इश्यू समिति ने मसाला बॉन्ड जारी करने की मंजूरी दे दी है।
इससे कंपनी सोशल अफॉर्डेबल हाउसिंग मसाला बॉन्ड्स जारी करके 315 करोड़ रुपये जुटायेगी। फरवरी 2021 की समाप्ति तिथि वाले इन मसाला बॉन्डों पर 7.80% की ब्याज दर होगी।
उधर बाजार में गिरावट के बीच इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर भी आज कमजोर हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,281.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,270.45 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,240.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा। सत्र के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 27.40 रुपये या 2.14% की गिरावट के साथ 1,253.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)