इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने लगायी वियतनामी कंपनी में हि्स्से के लिए बोली

इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने वियतनाम की बिन्ह सॉन रिफाइनिंग (Binh Son Refining) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगायी है।

खबर है कि कंपनी ने दक्षिण पूर्वी देशों में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से यह कदम उठाया है। इंडियन ऑयल के अलावा बिन्ह सॉन में 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए कम से कम 3 अन्य कंपनियों द्वारा बोली लगायी गयी है।
उधर बीएसई में इंडियन ऑयल के शेयर ने 381.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 385.80 रुपये पर शुरुआत की है। सुबह 9.40 बजे के आस-पास यह 0.65 रुपये या 0.17% की की कमजोरी के साथ 380.65 रुपये पर है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 462.60 रुपये और निचला स्तर 381.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)