सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के शेयर में करीब 1% की मजबूती दिख रही है।
खबर है कि एनटीपीसी, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग के दो संयुक्त उद्यम संयंत्रों में इसकी पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी। एनटीपीसी एक महीने के अंदर नबीनगर और कांति में स्थित संयंत्रों में बिहार स्टेट पावर की पूरी हिस्सेदारी 3,000 करोड़ रुपये में खरीद सकती है। गौरतलब है कि राज्य के राजनेताओं ने कई बार इन संयंत्रों में कंपनी का हिस्सा बेचने की बात कही है।
उधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 163.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 164.05 रुपये पर शुरुआत के बाद थोड़ा और ऊपर चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे यह 1.45 रुपये या 0.88% की तेजी के साथ 165.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)