शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, हैवेल्स इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टीवीएस मोटर और वेलस्पन एंटरप्राइजेज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, हैवेल्स इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टीवीएस मोटर और वेलस्पन एंटरप्राइजेज शामिल हैं।

विप्रो - कंपनी ने ट्रिनटेक के साथ साझेदारी की।
एशियन ग्रेनिटो - एशियन ग्रेनिटो आंध्र प्रदेश में स्थानीय साझेदार के साथ संयुक्त उद्यम में दाखिल होनी की प्रक्रिया में है।
हैवेल्स इंडिया - हैवेल्स इंडिया ने हुंडै इलेक्ट्रिक के साथ समझौता किया।
आंध्र बैंक - बैंक ने एक साल की एमसीएलआर 8.4% बरकरार रखी है।
एचडीएफसी लाइफ - कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 31,65,606 विकल्प दिये।
आईसीआईसीआई बैंक - सहायक कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का आईपीओ 22 मार्च को खुलेगा।
टाटा टेलीसर्विसेज - कंपनी दिल्ली में 19 मार्च से सीडीएमएम सेवा बंद करेगी।
हिमाद्री स्पेशियलिटी - हिमाद्री स्पेशियलिटी बंगाल में अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
टीवीएस मोटर - कंपनी ने नयी अपाचे आरटीआर 160 4वी लॉन्च की।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - कंपनी को तमिलनाडु में 6 लेनिंग की एक परियोजना मिली है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)