आज एमएमटीसी (MMTC) के शेयर में 13% से अधिक की मजबूती दिख रही है।
दरअसल कंपनी का निदेशक समूह 19 मार्च को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव के बारे में विचार और इस पर मंजूरी देगा। इस खबर का कंपनी के शेयर पर जोरदार सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में एमएमटीसी का शेयर 51.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 55.40 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे यह 6.85 रुपये या 13.24% की बढ़त के साथ 58.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)