देश की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने तीन राज्यों में सफलतापूर्वक कुल 340 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएँ शुरू की हैं।
इनमें तेलंगाना में 219 मेगावाट, राजस्थान में 60 मेगावाट और महाराष्ट्र में 70 मेगावाट की परियोजना है। इसके साथ ही सुजलॉन एनर्जी ने सौलर ऊर्जा संबंधित अपने सारे ठेके पूरे कर दिये हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में सुजलॉन एनर्जी का शेयर 11.49 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 11.50 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 11.75 रुपये तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 0.23 रुपये या 2.00% की मजबूती के साथ 11.72 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)