आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने सोमवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के अंतर्गत 2 रुपये प्रति वाले 1,03,973 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले 12 मार्च को बैंक ने 1,73,825 शेयर आवंटित किये थे।
दूसरी ओर आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला। बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 291.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 294.55 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 296.50 रुपये का ऊपरी और 287.50 रुपये का निचला स्तर छू कर अंत में बैंक का शेयर 2.15 रुपये या 0.74% की बढ़त के साथ 289.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)