सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने उदयपुर, राजस्थान में अपनी एक नयी शाखा खोली है।
इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 600 हो गयी है। इस सकारात्मक खबर के बावजूद बैंक के शेयर में कमजोरी दिख रही है।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 169.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 170.00 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 166.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 12.50 बजे के आस-पास यह 2.20 रुपये या 1.30% की कमजोरी के साथ 167.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)