आरबीआई (RBI) ने इसलिए लगाया आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर जुर्माना

आरबीआई (RBI) ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर 58.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

केंद्रीय बैंक ने देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र औऱ कुल मिला कर तीसरे सबसे विशाल बैंक पर हेल्ड-टू-मैच्योरिटी (एचटीएम) श्रेणी में बॉन्डों की बिक्री पर नियमों का पालन करने में विफल रहने के कारण यह जुर्माना लगाया है। इन नियमों का पालन न किये जाने पर आरबीआई द्वारा किसी बैंक पर जुर्माना लगाये जाने का यह पहला मामला है। वर्तमान में आरबीआई बैंकों को कुछ सीमाओं और प्रकटन नियमों के साथ एचटीएम से प्रतिभूति बेचने की अनुमति देता है।
दूसरी ओऱ बुधवार को बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर पूरे दिन लाल निशान में रहने के बाद अंत में 5.50 रुपये या 1.94% की कमजोरी के साथ 278.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 365.65 रुपये और निचला स्तर 241.07 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2018)