सिम्प्लेक्स कास्टिंग्स (Simplex Castings) ने 11 लाख से ज्यादा वारंट आवंटित किये हैं।
सिम्प्लेक्स कास्टिंग्स के निदेशक मंडल ने एक सर्कुलर जारी करके कंपनी के गैर-प्रमोटरों को 11,37,900 परिवर्तनीय इक्विटी वारंट आवंटित किये हैं।
उधर बुधवार को बीएसई में सिम्प्लेक्स कास्टिंग्स का शेयर 4.65 रुपये या 3.15% की कमजोरी के साथ 143.20 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले 52 हफ्तों में यह 176.50 रुपये तक चढ़ा और 92.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)