आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने आज बीएसई को जानकारी दी है कि इसने गुरुवार को 2 रुपये प्रति वाले 1,87,614 इक्विटी शेयर आवंटित किये। भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक ने इन शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के अंतर्गत आवंटित किया है। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने 26 मार्च को इसी योजना के तहत 2 रुपये प्रति वाले ही 1,07,215 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे।
इससे पहले बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर बुधवार को 5.50 रुपये या 1.94% की गिरावट के साथ 278.40 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले 52 हफ्तों में इसका सर्वाधिक भाव 365.65 रुपये और न्यूनतम भाव 241.07 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)