आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने संपत्ति बिक्री के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के साथ समझौता किया है।
सरकारी बैंक ने सेबी को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), मुम्बई में स्थित दफ्तर संपत्ति बेचने के लिए यह समझौता किया है, जिसका मूल्य करीब 1,000 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान आईडीबीआई बैंक ने गौण संपत्तियों की बिक्री के जरिये कुल 4,400 करोड़ रुपये जुटाये।
उधर बीएसई में गेल का शेयर बुधवार को 7.60 रुपये या 2.37% की बढ़ोतरी के साथ 328.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 388.50 रुपये और निचला स्तर 260.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)