प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने ईस्टर (Easter) के मौके पर चार दिवसीय विशेष टिकट बिक्री के तहत हवाई यात्रा पर 30% तक छूट देने का ऐलान किया है।
यह ऑफर शुक्रवार (30 मार्च) से सोमवार (1 अप्रैल) तक उपलब्ध है। इसके तहत घरेलू उड़ानों के लिए प्रीमियर श्रेणी की बुकिंग पर 20%, इकोनॉमी श्रेणी में 10% और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय रूटों पर प्रीमियर और इकोनॉमी दोनों की श्रेणियों की बुकिंग पर 30% तक किराये में छूट मिलेगी। कंपनी के घरेलू नेटवर्क में 45 शहरों के लिए टिकट खरीद के दिन से 30 सितंबर 2018 तक मान्य होगा और यह छूट एक तरफ की यात्रा के लिए मिलेगी। वहीं जेट एय़रवेज ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा में आने-जाने या एकतरफा दोनों के किराये पर छूट देने का ऐलान किया है। इन रूटों में भारत से दुबई, अबू धाबी, शारजाह, बहरेन, दोहा, दम्माम, कुवैत, रियाद, जेद्दाह, मस्कट, काठमांडु, ढाका, हॉन्ग-कॉन्ग, बैंग्कॉक, एम्सटर्डम, पैरिस, लंदन और टोरोंटो शामिल हैं।
उधर बीएसई में बुधवार को जेट एयरवेज का शेयर 27.70 रुपये या 4.35% की कमजोरी के साथ 609.50 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 883.65 रुपये और निचला भाव 436.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)