शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, वेदांत, केनरा बैंक, पीएनबी और टाटा मोटर्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, वेदांत, केनरा बैंक, पीएनबी और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

आईसीआईसीआई बैंक - 3,200 करोड़ रुपये के वीडियोकॉन ऋण मामले में बैंक के कर्मियों के बाद सीबीआई अब सीईओ चंदा कोचर से पूछताछ करेगी।
मारुति सुजुकी - कंपनी का मार्च बिक्री 15% बढ़ कर 1.60 इकाई रही।
संधार टेक और कारदा कंस्ट्रक्शन - दोनों शेयर आज बीएसई पर शुरुआत करेंगे।
वेदांत - कंपनी ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स को अधिग्रहित करने के लिए बोली में सफलता हासिल की।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने ऋण दर में 45 आधार अंक घटाये।
इंडियन ऑयल - कंपनी रिफाइनिंग क्षमता को दोगुना करने के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
केनरा बैंक - बैंक ने केन फिन होम्स में हिस्सा बेचने की योजना स्थगित की।
अशोक बिल्डकॉन - अशोक बिल्डकॉन की इकाई को एनएचएआई से ठेका मिला।
अल्ट्राटेक सीमेंट - कंपनी को बिनानी सीमेंट खरीदने के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली।
पीएनबी - दावेदार बैंकों को एलओयू के एवज में पीएनबी 6,500 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने आरबीआई को 58.9 करोड़ रुपये के घोटाले की जानकारी दी।
टाटा पावर - टाटा पावर, टाटा एड्वांस्ड सिस्टम को अपना रक्षा व्यापार बेचेगी।
टाटा मोटर्स - कंपनी ने आगामी आईपीएल के लिए बीसीसीआई से करार किया है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)