नये वित्त वर्ष का पहला दिन बाजार के साथ ही हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) के लिए भी शानदार रहा।
आज हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर ने अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ। बीएसई में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर 375.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 376.00 रुपये पर खुला और सत्र के अंतिम 15 मिनटों में 419.90 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 38.35 रुपये या 10.22% की बढ़त के साथ 413.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)