कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने 10 आधार अंकों तक बढ़ायी एमसीएलआर (MCLR)

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी कर दी है।

बैंक ने एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.75% से बढ़ा कर 8.80%, 6 महीनों के लिए 8.40% के मुकाबले 8.50%, तीन महीनों के लिए 8.35% की तुलना में 8.45%, एक महीने के लिए 8.30% से बढ़ा कर 8.40% और ओवर्नाइट के लिए 8.25% के बजाय 8.35% कर दी है। नयी दरें 1 अप्रैल से प्रभाव में आ चुकी हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर मजबूत स्थिति में है। 114.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज यह 113.05 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब बैंक का शेयर 0.80 रुपये या 0.70% की बढ़त के साथ 115.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)