सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) ने आंध्र प्रदेश में दो संयंत्रों का अधिग्रहण किया है।
4.3 और 4 मेगावाट क्षमता वाले ये दोनों जल विद्युत संयंत्र हैं, जिनके अधिग्रहण के लिए कंपनी ने फरवरी में करार किया था।
उधर बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 945.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 967.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका सर्वाधिक भाव 985.90 रुपये और निचला स्तर 967.00 रुपये रहा है। इसके बाद 2.35 बजे के आस-पास सागर सीमेंट्स के शेयरों में 22.00 रुपये या 2.33% की बढ़त के साथ 967.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)