श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) बेचेगी ब्राजीली इकाई

श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के निदेशक समूह ने शुक्रवार को कंपनी के ब्राजीली कारोबार को बेचने की मंजूरी दे दी।

हालाँकि इसके लिए अन्य जरूरी मंजूरियाँ ली जायेंगी।
उधर बीएसई में श्री रेणुका शुगर्स का शेयर शुक्रवार को एक दम सपाट 15.50 रुपये के भाव पर ही बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 22.40 रुपये और निचला स्तर 12.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2018)