शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, डाबर इंडिया, टाटा केमिकल्स, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और डीएचएफएल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, डाबर इंडिया, टाटा केमिकल्स, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और डीएचएफएल शामिल हैं।

लेमन ट्री होटल्स - आज इसका शेयर सूचीबद्ध होगा।
विप्रो - विप्रो ने विप्रो एयरपोर्ट आईटी में 63% हिस्सा बेचा।
ऐक्जो नोबेल - कंपनी के बोर्ड ने 235.20 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
डाबर इंडिया - सहायक कंपनी ने दो दक्षिण अफ्रीकी कंपनियों का आधिग्रहण पूरा किया।
पीएनबी - बैंक ने 15 एनपीए को 1,063 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए रखा।
डीएचएफएल - कंपनी ने डिबेंचरों को माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
बल्लारपुर इंडस्ट्रीज - कंपनी ने मलेशियाई इकाई को बेचने के लिए करार किया।
टाटा केमिकल्स - टाटा केमिकल्स अलाइड सिलिका को 123 करोड़ रुपये में खऱीदेगी।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी गुरुग्राम में नयी निर्मित व्यवसायिक इमारत का अधिग्रहण करेगी।
अपोलो पाइप्स - अपोलो पाइप्स ने अहमदाबाद इकाई में व्यवसायिक उत्पादन शुरू किया।
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स - सहायक कंपनी ने पीटी सेंचुरी प्लाई में पूर्ण हिस्सेदारी बेची।
आईनॉक्स विंड - कंपनी को 25 साल के लिए एसईसीआई-4 नीलामी में 2.51 प्रति इकाई 100 मेगावाट में सफलता मिली। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)