आईएफसीआई (IFCI) ने लघु अवधि बेंचमार्क दर में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है।
12 अप्रैल से आईएफसीआई की बेंचमार्क दर छोटी अवधि के लिए 8.80% से बढ़ कर 9.00% होगी। हालाँकि बाकी अवधियों के लिए कंपनी ने बेंचमार्क दर 10.20% ही बरकरार रखी है।
दूसरी तरफ बीएसई में आईएफसीआई का शेयर 21.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 21.30 रुपये पर खुल कर थोड़ा नीचे फिसला है। सुबह 10.20 बजे के करीब यह 0.20 रुपये या 0.94% की कमजोरी के साथ 21.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)