आरबीआई (RBI) ने लगाया आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) पर जुर्माना, शेयर फिसला

आरबीआई (RBI) ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

केंद्रीय बैंक ने आईडीबीआई बैंक पर यह जुर्माना एनपीए की जानकारी देने के नियमों का पालन न करने के कारण लगाया है। इससे पहले आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक पर पिछले महीने प्रतिभूतियों की बिक्री के संबंध में निर्देशों का पालन करने में विफल रहने के कारण 58.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इस खबर का आईडीबीआई बैंक के शेयर पर नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।
बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 72.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 70.80 रुपये पर खुला। सुबह 9.37 बजे यह 1.35 रुपये या 1.87% की कमजोरी के साथ 70.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)