स्पाइसजेट (Spicejet) 14 मई से शुरू करेगी हुबली से विमान सेवा

प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) 14 मई से हुबली, कर्नाटक से विमान सेवा शुरू करेगी।

कंपनी को केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संयोजकता योजना (आरसीएस) उड़ान (UDAN) के दूसरे चरण में हुबली क्षेत्र मिला था, जो आरसीएस के तहत कंपनी को मिला पाँचवाँ गंतव्य है। इसके साथ ही स्पाइसजेट हुबली से बेंगलुरु और मुंबई जैसे मैट्रो शहरों को जोड़ेगी।
बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 135.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 134.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 139.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.95 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 136.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)