रिलायंस जियो (Reliance Jio) देगी करीब 80,000 लोगों को नौकरियाँ

reliance jio logo

खबरों के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) 75,000 से 80,000 नये लोगों की भर्ती करेगी।

इस समय कंपनी में करीब 1,57,000 लोग कार्यरत हैं। कंपनी नये लोगों को परामर्श और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम के माध्यम से नौकरी देगी।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 19.40 रुपये या 1.99% की मजबूती के साथ 994.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 1010.70 रुपये औऱ निचला स्तर 647.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)