सीएंट (Cyient) की सहायक इकाई ने किया बेल्जियम की कंपनी का अधिग्रहण

सीएंट (Cyient) की सहायक इकाई सीएंट यूरोप (Cyient Europe) ने बेल्जियम की ऐन्सेम एनवी (AnSem N V) का अधिग्रहण कर लिया है।

ऐन्सेम एनवी एक एडवांस्ड एनालॉग, रेडियो फ्रीक्वेंसी और मिक्स्ड-सिग्नल एकीकृत सर्किट डिजाइन और एसएसआईसी (अनुप्रयोग-विशिष्ट एकीकृत सर्किट) सेवाएँ प्रदान करती है। सीएंट ने इस सौदे के मूल्य की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, मगर खबर है कि यह सौदा 1.7 करोड़ डॉलर में हुआ है।
दूसरी ओर बीएसई में सीएंट का शेयर शुक्रवार को 728.00 रुपये का निचला स्तर छू कर अंत में 20.65 रुपये या 2.71% की कमजोरी के साथ 742.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 779.45 रुपये औऱ निचला स्तर 475.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)