इंडियन ऑयल (Indian Oil) के बोर्ड ने ओडिशा में 4,221 करोड़ रुपये की योजना को दी मंजूरी

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) के निदेशक मंडल ने ओडिशा के पारादीप में 4,221 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली पेट्रोकेम परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है।

कंपनी के निदेशक समूह ने फ्लूड उत्प्रेरक क्रैकिंग इकाई के ऑफ-गैस के आधार पर पारादीप में संबंधित सुविधा के साथ वार्षिक 357 किलो टन इथिलीन ग्लाइकोल परियोजना को मंजूरी दे दी। इंडियन ऑयल इथिलीन ग्लोइकोल के उत्पादन हेतू पारादीप में 1.5 करोड़ टन रिफाइनरी वार्षिक क्षमता वाली रिफाइनिंग क्रूड तेल से तैयार सह-उत्पादों का इस्तेमाल करेगी। इससे कंपनी को देश में बढ़ती इथिलीन ग्लाइकोल की माँग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
दूसरी ओर बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 162.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 163.90 रुपये पर खुला। उतार-चढ़ाव के बीच 164.75 रुपये पर चढ़ने के बाद इसका रुख नीचे की ओर रहा है। साढ़े 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.50 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 161.20 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)