हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के मुनाफे और शुद्ध आमदनी में गिरावट

वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में जस्ता, सीसा, चांदी और कैडमियम आदि की उत्पादक हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का मुनाफा साल दर साल आधार पर 18% घटा।

कंपनी का मुनाफा 2016-17 की समान अवधि में 3,057 करोड़ रुपये से घट कर 2,505 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान हिंदुस्तान जिंक की शुद्ध आमदनी भी 6,751 करोड़ रुपये से 7.02% की गिरावट के साथ 6,277 करोड़ रुपये रह गयी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर हिंदुस्तान जिंक के शोधित चांदी उत्पादन में 28% और सीसा उत्पादन में 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। मगर वार्षिक आधार पर इसकी कुल बिक्री 6,671 करोड़ रुपये से 7% घट कर 6,174 करोड़ रुपये और खदान वाले धातू उत्पादन के 3,12,000 टन से 18% कम होकर 2,55,000 टन रह जाने का नकारात्मक असर इसके लाभ और आमदनी पर पड़ा। इसके अलावा हिंदुस्तान जिंक का तिमाही एबिटा 3,770 करोड़ रुपये के मुकाबले 3% कम 3,660 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर सोमवार को 1.00 रुपये या 0.31% की वृद्धि के साथ 327.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 339.55 रुपये और निचला स्तर 226.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)