एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के मुनाफे में 72.9% की बढ़ोतरी

वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के मुनाफे में 72.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में 96.6 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 167.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 3,110.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.5% अधिक 3,810 करोड़ रुपये रही। डी-मार्ट स्टोर श्रृंख्ला की संचालक के मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी सस्ते उत्पादों की पेशकश और कम वित्तीय लागत के कारण हुई, जो कि 57.1% घट कर 13.18 करोड़ रुपये रह गयी। हालाँकि इसके वित्तीय परिणाम जानकारों की उम्मीदों से अब भी कमजोर रहे।
इसी दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एबिटा 41.8% अधिक 294.50 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 105 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 7.7% रहा।
दूसरी ओर बीएसई में शानदार नतीजों का असर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर पर नहीं दिख रहा है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने 1,489.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,487.30 रुपये पर शुरुआत की है। सुबह पौने 10 बजे के आस-पास बजे यह 39.55 रुपये या 2.66% की कमजोरी के साथ 1,450.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)