दवा निर्माता सिप्ला (Cipla) ने अमेरिका की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी मैनकाइंड कॉर्पोरेशन (Mannkind Corporation) के साथ समझौता किया है।
करार के तहत सिप्ला, मैनकाइंड की अफ्रेज्जा (Afrezza) का भारत में विपणन और वितरण करेगी। इसके अलावा सिप्ला पर ही भारत में अफ्रेज्जा के लिए भारतीय औषधि नियंत्रक सहित जरूरी मंजूरियाँ लेने की जिम्मेदारी होगी, जबकि मैनकाइंड इसका उत्पादन और आपूर्ति करेगी। गौरतलब है कि अफ्रेज्जा एक पाउडर है, जो खून में शुगर का स्तर सामान्य के करीब रखता है और इसमें इंजेक्शन की तुलना में निम्न शुगर स्तर होने का जोखिम भी काफी कम है।
उधर बीएसई में सिप्ला का शेयर आज शुरू से ही दबाव में दिख रहा है। बीएसई में सिप्ला का शेयर 589.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 593.15 रुपये पर खुला और 578.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 9.10 रुपये या 1.54% की कमजोरी के साथ 579.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2018)