प्रमुख रिटेल स्टोर कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) के शेयर में आज 9% से अधिक की मजबूती आयी है।
आज फ्यूचर एंटरप्राइजेज के शेयर में शुरुआती सत्र से ही बढ़त देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान कंपनी के 11.6 लाख शेयरों में ब्लॉक डील भी हुई।
उधर बीएसई में फ्यूचर एंटरप्राइजेज का शेयर 39.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 41.25 रुपये पर खुला औऱ शुरू में ही 44.25 रुपये तक चढ़ा। अंत में फ्यूचर एंटरप्राइजेज का शेयर 3.65 रुपये या 9.31% की तेजी के साथ 42.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)