देश के उत्तर-पूर्व हिस्से में सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन कंपनी स्टार सीमेंट (Star Cement) के निदेशक मंडल ने इसकी विलय योजना को मंजूरी दे दी है।
योजना के तहत स्टार सीमेंट की सहायक कंपनी मेघा टेक्निकल ऐंड इंजीनियर्स (Megha Tehcnical & Engineers) का विलय मूल कंपनी के साथ होगा, जो कि नियत तिथि 01 अप्रैल 2018 से प्रभावी है। मेघा टेक्निकल के स्टार सीमेंट की सहायक इकाई होने के कारण इसके सभी शेयर बिना नये शेयर जारी या आवंटित किये रद्द हो जायेंगे। हालाँकि इस योजना के लिए अभी एनसीएलटी सहित कई जरूरी मंजूरियाँ ली जानी हैं।
उधर बीएसई में स्टार सीमेंट का शेयर शुकवार को 1.45 रुपये या 1.12% की गिरावट के साथ 128.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 151.35 रुपये और निचला स्तर 102.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)