सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) का निदेशक मंडल लेगा दो अहम फैसले

सिविल इंजीनियरिंग निर्माण कंपनी सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) के निदेशक समूह की बैठक मंगलवार 29 मई को होगी।

उस बैठक में कंपनी का निदेशक समूह 31 मार्च 2018 को समाप्त हुई तिमाही और वित्त वर्ष के वित्तीय नतीजों और लाभांश, यदि हो, पर विचार और घोषणा करेगा।
उधर बीएसई में सद्भाव इंजीनियरिंग का शेयर शुकवार को पूरे सत्र में लाल निशान में रहने के बाद अंत में 12.65 रुपये या 3.32% की गिरावट के साथ 368.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 438.85 रुपये और निचला स्तर 262.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)