आज देश की तीसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiaulls Real Estate) के शेयर में 6.5% से अधिक की गिरावट आयी है।
दऱअसल बीते शुक्रवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने 240 रुपये प्रति के भाव पर कुल 624 करोड़ रुपये के 2.6 करोड़ शेयरों (5.45% शेयर) की वापस खऱीद को मंजूरी दी। इसी खबर का आज कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है।
बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर 205.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 204.00 रुपये पर खुल कर 191.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद कंपनी के शेयरों में करीब 1.30 बजे 13.70 रुपये या 6.66% की कमजोरी के साथ 192.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। गौरतलब है कि अभी तक के कारोबार में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर हरे निशान में नहीं आ सका है। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)