बढ़ती तेल की कीमतों का मुकाबला करने के लिए इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने प्रति यात्री 400 रुपये बतौर ईंधन अधिशुल्क लगाने का ऐलान किया है।
29 मई से प्रभावी कंपनी ने यह अधिशुल्क अभी घरेलू रूटों पर लगाया है, जिससे किराये में इजाफा होगा। इंटरग्लोब एविएशन ने कहा है कि 1,000 किमी से कम दूरी वाले रूटों पर 200 रुपये और 1,000 किमी से अधिक दूरी वाले रूटों पर 400 रुपये किराये में जोड़े जायेंगे। विमान के ईंधन का व्यय एयरलाइन की संचालन लागत का करीब 40% होता है। गौरतलब है कि हाल ही में बढ़े तेल के दाम और रुपये में कमजोरी ने विमानन कंपनियों की चिंता बढ़ायी है।
उधर बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1,218.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,210.05 रुपये पर खुल कर 1,248.70 रुपये तक चढ़ा। मगर ऊपरी स्तरों से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। फिर भी शेयर में मजबूती बनी हुई है औऱ करीब पौने 12 बजे यह 8.45 रुपये या 0.69% की वृद्धि के साथ 1,227.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)