रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रोकेगी ईरान से तेल आयात

खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अक्टूबर-नवंबर से ईरान से तेल आयात रोकने की योजना बना रही है।

कंपनी का यह फैसला हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते को समाप्त करने और नये प्रतिबंधों की घोषणा के बाद आया है। अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाये गये कुछ प्रतिबंध 06 अगस्त और पेट्रोलियम से संबंधित 04 नवंबर से लागू होंगे। हालाँकि भारत ने पहले ही कहा है कि वे अमेरिकी प्रतिबंधों को नहीं मानता, मगर वे कंपनियाँ जो अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से जुड़ी हुई है, उन पर प्रतिबंधों की अवहेलना के कारण जुर्माना लग सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज इन्हीं कंपनियों में से एक है।
उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 917.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 919.35 रुपये पर खुला। शुरुआत में उतार-चढ़ाव के बाद इसमें मजबूती आयी है। साढ़े 11 बजे के करीब यह 2.75 रुपये या 0.30% की तेजी के साथ 920.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)