वेनेजुएला (Venezuela) ने रोका ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) के तेल का बकाया भुगतान

खबरों के अनुसार नकदी का संकट झेल रहे दक्षिणी अमेरिकी देश वेनेजुएला (Venezuela) ने ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) के तेल की बकाया राशि का भुगतान रोक दिया है।

सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) की इकाई ओएनजीसी विदेश की वेनेजुएला की एक सरकारी कंपनी पर करीब 3,025.5 करोड़ रुपये बकाया राशि है। ओएनजीसी विदेश की वेनेजुएला के सैन क्रिस्टॉबल क्षेत्र में 40% हिस्सेदारी, जहाँ से प्रतिदिन 18,000 बैरल तेल का उत्पादन होता है। इस क्षेत्र की बाकी 60% हिस्सेदारी वेनेजुएला की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोलेओस डी वेनेजुएला (Petroleos De Venezuela) के पास है, जिसने 2009 के बाद से ओएनजीसी के हिस्से का भुगतान नहीं किया है।
उधर बीएसई में आज सुबह से ही ओएनजीसी का शेयर दबाव में है। 177.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में यह 176.30 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 170.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 3.05 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.35 रुपये या 2.45% की कमजोरी के साथ 173.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)