इन्फोसिस (Infosys) ने किया माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ साझेदारी का विस्तार

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने अमेरिका की बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है।

इन्फोसिस ने उद्यमी उपभोक्ताओं के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी बढ़ायी है। इन्फोसिस ने नयी माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड व्यापार इकाई शुरू की है, जो कि बुनियादी ढांचे से व्यापार ऐप्पलिकेशन तक उद्यमों की व्यापक क्लाउड जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इन्फोसिस की माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड व्यापार इकाई में प्रशिक्षित सलाहकार, आर्किटेक्ट्स और विशेषज्ञ बिक्री टीम शामिल होगी, जो चार मुख्य सॉल्युशन क्षेत्रों से जुड़ें होंगे। ये क्षेत्र मॉडर्न वर्कप्लेस, बिजनेस ऐप्पलिकेशन, ऐप्पलिकेशन डेवलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा डैटा ऐंड एनालिटिक्स हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 11.65 रुपये या 0.95% की कमजोरी के साथ 1,220.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,248.00 रुपये और निचला स्तर 861.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)